बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन घटा दिल्ली एनसीआर का वायु प्रदूषण, फिर खराब होने की आशंका

 


बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन घटा दिल्ली एनसीआर का वायु प्रदूषण, फिर खराब होने की आशंका


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अचानक हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण शनिवार को लगातार दूसरे दिन कम रहा। हवाओं की गति धीमी होने के बावजूद शनिवार को दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता औसत दर्जे की रही। 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता खराब होगी। सोमवार को हवा दोबारा बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाएगी। सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 रहा, जबकि गाजियाबाद का सूचकांक 179 था।